PERSONALITY DEVELOPMENT
हेलो दोस्तों ,
हर व्यक्ति अलग होता है। कोई दो व्यक्ति कभी एक जैसे नहीं हो सकते। बस हमें अपनी क्षमता को पहचानने की आवश्यकता होती है। हमें अपने आप को किसी से कम नहीं समझना चाहिए और न ही अतिआत्मविश्वासी होना चाहिए। तो आइये जानते है कि हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए -
1 हमें सामने वाले में कमी देखने के बजाय उसकी अच्छाई देखनी चाहिए। जब हम किसी से मिलते है तो उसकी एक इमेज बना लेते है। कि वह इंसान कैसा है। हमें किसी की पर्सनालिटी अच्छी लगती है तो कभी किसी की नहीं। अगर हमे अपनी पर्सनालिटी डेवेलप करनी है तो हमें भी अपने अंदर कुछ बदलाव करने होंगे। अगर आप लोगो के साथ अच्छा करेंगे तो लोग भी आपको पसंद करेंगे। इसलिए सभी के साथ अच्छा व्यवहार करें।
कभी भी अपने मन में हीन भावना न आने दें।
२ जब भी आप बाहर या घर में किसी relative से या किसी friend से मिले तो उनसे मुस्करा कर मिलें। इससे ये प्रूव होगा कि आप उनसे मिलकर खुश है तो वो भी आपसे मिलकर खुश हो जायेंगे। और आप सबके फेवरेट हो जायेंगे।
३ आपको न्यूज़ पेपर ,मैगजीन आदि चीजे पढ़नी चाहिए। जिससे आपको जानकारी मिलेगी कि देश -दुनियां में क्या चल रहा है जिससे आप आज के टाइम के हिसाब से चल सकेंगे ,और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
४ अपनी बॉडी लैंगुएज को सुधारें ,आप अपने बैठने का ,उठने का ,बोलने का तरीका सुधारें। स्वयं का अवलोकन करें। और स्वयं से पूछे की क्या आप जो कर रहे है वह सही है या नहीं। अपना आत्मविश्वास बनाये रखें। अगर आप कही बाहर जाते है और आपके साथ कोई दूसरा व्यक्ति भी है तो आप पहले उससे पूछिए की वो क्या लेना पसंद करेंगे। स्वयं ही आर्डर न करें। इससे आप संस्कारी बनेंगे।
५ आप अपने लुक्स पर ध्यान दे। आप पर जो कपडे अच्छे लगें वही पहनें। आप अपने कपडे choose करने से पहले आप अपनी बॉडी ,हाइट , कलर का ध्यान रखें कपडे वही ले जो आप पर सूट करें। ऐसे ही कुछ भी न पहने , व खरीदें। ऑकेजन के हिसाब से कपडे पहने। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और लोग भी आपकी तरफ आकर्षित होंगे।
६ मनुष्य के व्यक्तित्व का सबसे बड़ा शत्रु क्रोध है। इसलिए अपने क्रोध पर हमेशा काबू रखें। छोटी -छोटी बातों पर गुस्सा न करें। पहले आप सारी समस्या देखें व समझे। उसके बाद ही कोई निर्णय लें ऐसा करने से आप सही फैसला ले पाएंगे व तनाव रहित रहेंगे। व साथ ही आप धैर्यवान भी बनेंगे। जिससे आपकी पर्सनालिटी में अलग ही निखार आएगा।
७ अगर आप किसी से बात कर रहे है तो आपको सामने वाले की बातें ध्यान पूर्वक सुनकर फिर अपनी बात कहनी चाहिए। अगर कोई आपकी राय पूछे तो ही अपनी राय देनी चाहिए। बिना बात के अपने आइडियाज दूसरों पर न थोपें। अगर आप अपने आइडियाज दूसरों पर थोपेंगे तो लोग आपसे दूर भागने लगेंगे। इसलिए आप अपनी राय जब जरूरत हो तभी दें।
दूसरों की बातें ध्यान से सुने
८ अगर आपसे कोई गलती होती है तो आपको सॉरी बोलने में झिझकना नहीं चाहिए , और न ही अकड़ के साथ सॉरी बोलनी चाहिए। अगर आप पूरे respect के साथ सॉरी कहते है तो इससे आप किसी से कम नहीं होंगे। बल्कि लोग आपकी और भी इज्जत करने लगेंगे। और आप लोगों की नज़रों में उठ जायेंगे।
No comments:
Post a Comment