सेल्फ मोटिवेशन
हेलो दोस्तों ,
सेल्फ मोटिवेशन वह प्रक्रिया है जो हमें कुछ कर दिखाने की प्रेरणा देती है यह नौकरी में सफलता दिलाने के साथ -साथ पढ़ाई में अच्छे अंक , डांस सीखने से लेकर कुछ कर दिखाने तक या उससे भी कहीं आगे तक होती है। तो आइये जानते है कि हम अपना सेल्फ मोटिवेशन कैसे बढ़ाये ;
1 . हममें से हर कोई society में ही रहते है। और हमारा अपना परिवार भी होता है। इस सब के बावजूद हमें अपने लिए जो करना होता है वो स्वयं ही करना होता है। हम हमारे बारे में जो भी सोचते है वह हमारे लिए सबसे अच्छा होना चाहिए। हम स्वयं के बारे में जितना अच्छा सोच सकते है उतना अच्छा कोई दूसरा नहीं सोच सकता है। हमारी खुशियों को हमें ही चुनना होता है अगर आप ऐसा नहीं कर पाते है तो आपके लिए दूसरों को ही सोचना पड़ेगा ,और कोई दूसरा आपके बारे मेंकितना अच्छा सोच सकता है वो तो आप जानते ही होंगे। इसलिए स्वयं के लिए निर्णय आप खुद ही लें।
2 . जब आप अपने कार्य को मन लगाकर कर रहे होते है तो आपके आस -पास के लोग आपको देखकर प्रभावित होंगे और अपने बच्चों को आपसे प्रेरित होने को भी कहेंगे। व आपकी तरह कार्य करने के विषय में अवश्य सोचेंगे।
3 . जब आप अपने goal की तरफ बढ़ेंगे तो हो सकता है कि कुछ लोग आपके रास्ते की रूकावट बने ,परन्तु आप घबरायें नहीं और आगे बढ़ाते रहें। अगर आप सकारात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे। तो आपके सभी कार्य positive ही होंगे। आगे चलकर वो लोग भी आपसे कुछ न कुछ सहायता अवश्य लेंगे। बस आप आगे बढ़ते रहिये अपनी पूरी एनर्जी के साथ।
4. आप अपनी खासियत ढूंढे ,कई लोग उन दूसरे लोगो की अचीवमेंट को देखते है जो ज्यादा कामयाब है। अक्सर हम सोचते है कि हमउनके जितना अच्छा कर पाएंगे या नहीं। और उनकी कामयाबी के नीचे दब जाते है। या तो हम उनकी नक़ल करते है या फिर उनके जैसा बनना चाहते है। आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने नए नियम बनाये व सफल होकर दिखाएँ। आप हमेशा कुछ न कुछ नया करे एक ही कार्य को बार -बार न रिपीट करें। हमें उम्मीद है आप सफल जरूर होंगे।
4. आप अपनी खासियत ढूंढे ,कई लोग उन दूसरे लोगो की अचीवमेंट को देखते है जो ज्यादा कामयाब है। अक्सर हम सोचते है कि हमउनके जितना अच्छा कर पाएंगे या नहीं। और उनकी कामयाबी के नीचे दब जाते है। या तो हम उनकी नक़ल करते है या फिर उनके जैसा बनना चाहते है। आपको ऐसा नहीं करना है। आप अपने नए नियम बनाये व सफल होकर दिखाएँ। आप हमेशा कुछ न कुछ नया करे एक ही कार्य को बार -बार न रिपीट करें। हमें उम्मीद है आप सफल जरूर होंगे।
It's really good
ReplyDeleteYes, it is useful
ReplyDelete