पढाई के लिए लोन कैसे ले
हेलो दोस्तों ,
हम सभी यह चाहते है कि हम विदेश जाकर पढाई करें व अपना नाम रोशन करें। पहले यह सब काफी मुश्किल होता था पर आज की तारिख में यह सब काफी आसान हो गया है हम अगर विदेश जाना afford नहीं कर सकते तो हम बैंक से लोन ले सकते है और अपने सपने पूरे कर सकते है। तो दोस्तों जानते है कि हम बैंक से लोन कैसे ले।
बैंक से लोन इतनी आसानी से नहीं मिलता है। ज्यादातर सभी बैंक लोन देते है हमें बैंक से लोन लेने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है जिससे हमें लोन जल्दी मिल जाये। एजुकेशन लोन लेने के लिए आपकी उम्र 16 -35 वर्ष की होनी चाहिए व आप एक भारतीय नागरिक हो तभी आपको लोन मिल सकता है। इसके अलावा आपने जिस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया है वह बैंक की रिकग्नाइज्ड लिस्ट में होना चाहिए। इंस्टिट्यूट UGC से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। स्टूडेंट का पढाई का रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। पेरेंट्स का एक रेगुलर आमदनी का स्त्रोत होना चाहिए। क्योंकि बैंक लोन उसे ही देता है जिसकी लोन बापस करने की क्षमता हो। लोन लेने के लिए गारंटर की भी आवश्यकता होती है लोन लेने के लिए गारंटर होना बहुत जरूरी है। क्योंकि अगर आप लोन नहीं चुका रहे है तो बैंक वाले गारंटर से पैसे वसूल करते है
लोन को वापस देने का भी समय निर्धारित होता है
स्टूडेंट के माता -पिता वह लोन अगर नहीं चुका पाते है तो बैंक वह राशि आपसे वसूल करेगा। जब आपका कोर्स पूरा हो जायेगा और आप जॉब करने लगेंगे उसके 6 महीने के बाद का समय दिया जाता है परन्तु स्टूडेंट के कोर्स को पुरे होने के बाद 15 -18 महीने का समय दिया जाता है।
बैंक से लोन लेने के लिए आपको राशन कार्ड ,बैंक पासबुक , विध्यार्थी व पेरेंट्स के पैन कार्ड व आधार कार्ड , दाखिला प्रमाण पत्र व वोटर आई डी देना होता है।
यह लोन विद्यार्थियों के लिए उन्हें सफल बनाने में मदद करता है। लोन लेकर पढ़ायी करने वाले छात्र पढाई ख़त्म होने के बाद जल्दी ही जॉब ढून्ढ लेते है ,क्योंकि वो जानते है कि उनकी पढाई ख़त्म हो चुकी है और अब उन्हें लोन चुकाना है। इसलिए वे जल्दी जिम्मेदार व कामयाव हो जाते है।
दोस्तों ,मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का लेख पसंद आया होगा। आपका धन्यवाद।
No comments:
Post a Comment